जाने कौन हैं टोक्यो ओलंपिक 2021 मैं स्वर्ण पदक जीतने वाले नीरज चोपड़ा

जाने कौन हैं टोक्यो ओलंपिक 2021 मैं स्वर्ण पदक जीतने वाले नीरज चोपड़ा नीरज चोपड़ा एक किसान के बेटे हैं ,उन्नीस साल की उम्र मैं सेना के अधिकारी बनेlनीरज का जन्म हरियाणा के पानीपत जिले के खांद्रा गांव में एक छोटे से किसान के घर पर 24 दिसंबर 1997 को नीरज का जन्म हुआ थाl नीरज ने अपनी पढाई चंडीगढ़ से की नीरज ने 2016 मैं पोलैंड में हुए। IAAF वर्ल्ड U-20 चैंपियनशिप मे 86.48 मीटर दूर भाला फेंककर गोल्ड जीता था, जिस्के बाद मैं उन्हे आर्मी मैं जूनियर कमिशैंड Officer के तौर पर नीयुक्ति मिली थीl

Army से नौकरी मिलने के बाद नीरज ने

 एके एंटरव्यू में कहा था, मेरे पिता एक किसान है और माँ एक गृहिणी(House wife) है और मैं एक संयुक्त परिवार में रहता हूं

मेरे परिवार में किसी की सरकारि नौकरी नहीं है इसलिये सब मेरे लिए खुश हैंl

Post a Comment

0 Comments